Ad Code

Responsive Advertisement

SONU SAGAR BIO

 सोनू सागर नाम है मेरा, मेरा जन्म इमामगंज जैसे एक छोटे से शहर में सन् 2005 में हुआ। मेरे परिवार में कुल 5 सदस्य हैं। मेरे पिताजी का नाम सुमन कुमार है। जब मैं छोटा था तब से मेरे पिताजी कंप्यूटर का प्रशिक्षण लोगों को दिया करते थे । जिसके कारण मुझे बचपन से ही कंप्यूटर मे दिलचस्पी रही है। मेरी दसवीं की पढ़ाई इमामगंज के एक छोटे से विद्यालय शिवम हाई स्कूल से 2020 में पूर्ण हुआ। जैसा कि दसवीं पूर्ण होने के बाद बच्चों से पूछा जाता है ,कि आप अपने जीवन में क्या बनना चाहते हो, ठीक इसी तरह का सवाल मेरे पास भी आने लगा जिसका मेरे पास सीधा सा एक जवाब था। कि मुझे कंप्यूटर इंजिनियर बनना है। जिसके बाद मैने पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करना शुरू कर दिया और  इसके लिए मेरा एक सीधा सा लक्ष्य था, कंप्यूटर साइंस ब्रांच पाना । कुछ समय की कड़ी मेहनत के बाद । परीक्षा संपन्न हुआ, परीक्षा का परिणाम आया और सरकारी पॉलिटेक्निक  कॉलेज गया मैं CSE Branch सिलेक्ट किया । और 2021 के दिसंबर महीने में मेरा एडमिशन GP Gaya मे हुआ, और उसके बाद लॉकडॉन के कारण हमारी सेमेस्टर की तैयारी अच्छी नही हो पायी। कुछ समय बाद हमारा पहले सेमेस्टर की परीक्षा पूर्ण हुई, मुझे 531 नंबर मिला। ये मालूम था कुछ अंक मेरे skill को तौल नही सकते। इसीलिए मैंने कभी अपने नंबर पर फोकस न करते हुए, मैंने हमेशा अपने skill को Develope करने पे ज्यादा फोकस किया। मेरे Mind में पहले से ही बहुत से इंडिया आते रहते थे, लेकिन Programing Language मे ज्ञान ज्यादा न होने के कारण पहले उन सोच को reality मे बदल नही पाता था। But अब मैं कुछ ज्ञान हासिल कर चुका हूँ। उसी समय मैंने महसूस किया की अगर मेरे मित्रों एवं आने बाले हमारे जूनियर को कही से सभी बिषय का नोटस हासिल हो जाए तो वो भी अपने परीक्षा मे अच्छा कर सकते है। उसी समय मैंने अपने पहला प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया। जिसमे मुझे एक website बनाना था, जिसपे सारा नोटस semester ,Branch के अनुसार नोटस शामिल हो। फिर मैंने एक वेबसाइट बनाया  जिसका नाम मैंने 59notes रखा। 

इसके बाद   'error59'   बनाया जिसमे मैंने कुछ classmate को जोड़ा । जो की हमारे साथ नये चीजो को सिख पाए और उन्हे Implement कर पाए।    

और अभी इस समय हमारा 3 project Continue चल रहा है। 

1) 59notes - website

2) 59code - YouTube Channel

3) 59story - website

4) error59 - website

5) Upcomming projects........

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement